Tuesday, April 6, 2021

2020-21 की यू-डाइस के संबंध में || U DISE 2021 HOW TO FILL

 

प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी 

              

विषय:- सत्र:- 2020-21 की यू-डाइस  के संबंध में:-

            राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद श्रीमान राज्य परियोजना निदेशक जयपुर के आदेश क्रमांक:- एफ-14/यू-डाइस/राप्राशिप/जय/2020-21/10961 दिनांक:- 31.03.2021 के निर्देशानुसार सत्र:- 2020-21 की यू-डाइस  संदर्भ में निम्नलिखित निर्देश जारी किए जाते हैं :-

जिन राजकीय/ गैर राजकीय/ जनजातीय विभाग/ मदरसा बोर्ड /संस्कृत शिक्षा एवं समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय किसी भी विभाग द्वारा संचालित मान्यता प्राप्त  शिक्षण संस्था को यू डाइस भरना अनिवार्य है।

जिन शैक्षणिक संस्थाओं के पास अपना यू डाइस  कोड नहीं है वह विद्यालय दिनांक 9 अप्रैल 2021 तक कार्यालय में निर्धारित फॉर्मेट में भरकर विभाग द्वारा जारी मान्यता की प्रति लगाकर जमा कराना सुनिश्चित करें।

जो राजकीय विद्यालय पूर्व में राज्य सरकार के आदेश अनुसार बंद कर दिए गए थे और अब उन विद्यालय को रिओपन कर दिया गया है उन विद्यालय के यू डाइस कोड को  पुन: रिओपन कराना है उन विद्यालय द्वारा संस्था प्रधान के लेटर के साथ संबंधित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें।

उक्त कार्य के लिए संबंधित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अपने परिक्षेत्र के कार्य के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगे। और तयशुदा कार्यक्रम में किसी प्रकार की पालना ना होने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लायीPopAds.net - The Best Popunder Adnetwork जाएगी।

      

No comments:

Post a Comment

18 वर्ष से ऊपर वालों के कोरोना टीकाकरण लिए शुरू हुआ पंजीकरण, आप इस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

  नई दिल्ली: चौथे चरण का टीकाकरण एक मई से आरंभ हो रहा है। 28 अप्रैल से इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है।  इसमें 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के ...