Monday, April 5, 2021

सरकार का फरमान फिर से स्कूल रहेंगे बंद

 शुभप्रभात

®फिर से स्कूल बंद के आदेश आखिरकार आ ही गए, ये होना तय था।

®इसकी सम्भावनाओ को देखते हुए बार बार सभी को प्रमोट प्रोसेस पूरा करके रखने की निम्न सलाह दी जा रही थी।

®प्रत्येक स्कूल अपने अपने स्तर पर अपने विद्यार्थियों हेतु दक्षता आंकलन सिस्टम व कम्प्यूटराइज्ड फ़ॉर्मेट डेवलप करके उनका मूल्याकंन SOP की पालना के साथ परिपूर्ण कर लेवे।

 ®ताकि अभिभावक व विद्यार्थी को हमारा सत्र कम्प्लीट दिखे।

एक बार फिर से सभी स्कूल संचालको को सलाह दी जाती है कि आप तुरंत प्रभाव से अपना मूल्यांकन, पुष्टि, दक्षता आंकलन फ़ॉर्मेट बनाकर, रिजल्ट तैयार कर लेवे।

 ®फीस की जगह नाम मात्र का एग्जाम या दक्षता आंकलन का रजिस्ट्रेशन शुल्क ही लेवे प्लीज।

®दक्षता आंकलन अंक विभाजन निम्न हो सकता है। 

40 नम्बर होमवर्क वर्कबुक से देवे।

10 नम्बर गतिविधि आधारित देवे।

50 नम्बर का लिखित प्रश्नपत्र जिसमे पांच प्रश्न हो 10-15 मिनट में पूरा हो सके।

®ऐसा करके रिजल्ट बनाकर तैयार रहे जब सरकार नया शेषन शुरू करेगी तब हम हमारे रिजल्ट अनुसार विद्यार्थियों को प्रमोट कर सकेंगे।

®हाँ एक बात जो आप सबको हर हाल में करनी है वो ये होगी कि हर स्टूडेंट व अभिभावकों से कन्फर्म कर लेवे कही ऐसा केस न हो कि आपका विद्यार्थी आपके यहाँ से अनुपस्थित हो व अन्य कही सरकारी या निजी स्कूल में नामांकित हो चुका हो।

®इस समय सरकारी स्कूलो के साथ साथ, कौवा छाप निजी स्कूल भी आपका निवाला लेकर उड़ सकते है।

®सभी सरकारी गैरसरकारी स्कूलो से विनम्र अपील है है कि ये निजी स्कूलो हेतु संकटकाल है, दुख का समय है इस समय मे बिना TC कोई भी किसी का एडमिशन न करे बल्कि निजी के विद्यार्थी यदि बिना TC सरकारी में चले जावे तो एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर निजी स्कूल के फेवर में जाकर वार्ता करें अपने फेवर में माहौल बनाये प्लीज।


2- आओ चिंतन करें।

कक्षा 1 से 9 शहरी क्षेत्र के स्कूलो में सामान्य गतिविधियां बन्द करने के आदेश को समझें प्लीज।

सामान्य गतिविधियों का अर्थ रोजमर्रा का अध्ययन बंद पर परीक्षा दक्षता आंकलन मूल्यांकन सामान्य गतिविधियों में शामिल नही होते है। इसे अच्छे से समझ लेवे प्लीज।

अब सरकार की मंशा समझे केवल शहरी क्षेत्र में ही स्कूल बन्द के आदेश क्यो हुए अनुसंधान करे प्लीज।

सरकार जानती है कि ग्रामीण क्षेत्र के निजी स्कूलो के बड़ी तादात में एडमिशन छीन लिए गए है पर शहरी क्षेत्र के स्कूल अपनी मोनोपोली चला रहे है, क्लासों के नाम पर फीस वसूल रहे है, नया सेशन शुरू करके नए एडमिशन ले रहे है।

तो इनको झटका शॉक देने का षड्यंत्र है ये।

ग्रामीण को बन्द से मुक्त रखा है बेचारे उनको तो ऑलरेडी निपटा दिया है।

No comments:

Post a Comment

18 वर्ष से ऊपर वालों के कोरोना टीकाकरण लिए शुरू हुआ पंजीकरण, आप इस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

  नई दिल्ली: चौथे चरण का टीकाकरण एक मई से आरंभ हो रहा है। 28 अप्रैल से इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है।  इसमें 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के ...