Thursday, April 8, 2021

जिला कलेक्टर को ज्ञापन: शिक्षक भर्ती 2013 के शिक्षकों को नोशनल परिलाभ दिलाने की मांग

 📔 *जिला कलेक्टर को ज्ञापन: शिक्षक भर्ती 2013 के शिक्षकों को नोशनल परिलाभ दिलाने की मांग*



शिक्षक भर्ती 2013 के शिक्षकों को नोशनल परिलाभ दिलाने के लिए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी....



बाड़मेर।

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम जिला शाखा बाड़मेर द्वारा छगनसिंह लूणू के नेतृत्व में शिक्षक भर्ती 2013 के शिक्षकों को नोशनल परिलाभ दिलाने के लिए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को ज्ञापन सौंपकर जल्द आदेश करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा बाड़मेर को निर्देशित करने की मांग की। जिला प्रवक्ता दामोदर आचार्य ने बताया कि जिले के 170 शिक्षक जो शिक्षक भर्ती 2013 में चयनित हुए हैं।


इन्हें राजस्थान उच्च न्यायालय ने नोशनल परिलाभ के लिए आदेश किया गया हैं। इसके लिए आवेदन पत्र एवं समस्त कागजात तैयार कर शिक्षकों द्वारा जमा करवाने तथा पिछले तीन वर्षों से भी अधिक समय से नोशनल परिलाभ के लिए संघर्ष कर रहे हैं।


नोशनल परिलाभ के आदेश नहीं होने से कई शिक्षकों को प्रत्येक माह हजारों रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा हैं। इससे परिवार चलाने में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। इस अवसर पर शिक्षक संघ सियाराम के जिला पदाधिकारियों सहित अनिल नागर, ओमप्रकाश मीणा, सूरज विजय, भल्लाराम, ज्योति, गणपतराम जाणी, गोकुल मीणा, प्रदीप कुमार, परवीन बानो सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।



*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं !*


📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔

No comments:

Post a Comment

18 वर्ष से ऊपर वालों के कोरोना टीकाकरण लिए शुरू हुआ पंजीकरण, आप इस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

  नई दिल्ली: चौथे चरण का टीकाकरण एक मई से आरंभ हो रहा है। 28 अप्रैल से इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है।  इसमें 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के ...