📔 *अनदेखी: 482 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों के पद ही स्वीकृत नहीं, 7 हजार पदों के प्रस्ताव सरकार को भेजे, नहीं मिली अनुमति*
11वीं -12वीं के छात्रों को कंप्यूटर अपने स्तर पर ही पढ़ना पड़ रहा, 9वी-10वीं में अनिवार्य विषय के रूप से पढ़ाया जा रहा....
श्री गंगानगर।
जिलेभर में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियाें के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 18 साल से कंप्यूटर की ऑप्शनल विषय के रूप में परीक्षा ले रहा है। मगर राज्य के सरकारी स्कूलों में अभी तक कंप्यूटर शिक्षकों की स्थायी भर्ती नहीं हो पाई है। नतीजा 11वीं -12वीं के विद्यार्थियों को कंप्यूटर विषय अपने स्तर पर ही पढ़ना पड़ रहा है। 9वी-10वीं में कंप्यूटर अनिवार्य विषय के रूप से पढ़ाया जा रहा है जबकि 12वीं में ऐच्छिक विषय होने के कारण यह बोर्ड परीक्षा के परिणाम को भी प्रभावित करता है।
बोर्ड का परीक्षा परिणाम बेहतर रखने के लिए कंप्यूटर विषय के बच्चों को बाहर प्राइवेट इंस्टीट्यूट में ट्यूशन लेनी पड़ रही है। हालात यह हैं कि जिलेभर में 482 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलाें में पद स्वीकृत नहीं हैं। वहीं, राज्य के 15 हजार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में पिछले 18 साल से कंप्यूटर शिक्षक के पद ही स्वीकृत नहीं हो पाए हैं। मामला न्यायालय में जाने के बाद हाईकोर्ट ने आगामी सत्र से पहले कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती करने के निर्देश दिए।
शिक्षा निदेशालय ने 7 हजार कंप्यूटर शिक्षक पदों पर भर्ती के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे थे। लेकिन इस प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं मिली है। अब सरकार अगले सत्र से गेस्ट फैकल्टी से कंप्यूटर की पढ़ाई करवाने का कह रही है। सरकार के इस फैसले से बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षक मायूस हैं।
महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों के पद स्वीकृत लेकिन भर्ती नहीं हुई
ब्लॉक और जिला स्तर पर खुले महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों के पद स्वीकृत किए गए हैं। लेकिन कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती यहां भी नहीं हुई है। निदेशक साैरभ स्वामी के अनुसार सरकारी स्कूलों में 7 हजार कंप्यूटर शिक्षकों काे लगाने के प्रस्ताव सरकार को भेज रखे हैं। अब देखना यह कि सरकार की ओर से कब तक प्रस्ताव काे पारित कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाती है।
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं !*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
No comments:
Post a Comment